December 25, 2024

CG : राजधानी में तेज रफ्तार आटो पलटी, महिला की मौत; शव को सड़क पर छोड़कर भागा चालक, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

accident

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार आटो रिक्शा के पलटने से उसमें सवार महिला की मौत हो गई। आटो चालक फंसने के डर से साक्ष्‍य छिपाने के उद्देश्य शव को बीच सड़क पर उसे फेंककर फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ साक्ष्य छिपाने और गैर इरातन हत्या का अपराध कायम कर लिया है।

दरअसल, दुर्ग जिले के अमलेश्वर थानाक्षेत्र के ग्राम पाहंदा निवासी पन्ना साहू ने शिकायत दर्ज कराया कि 15 मई को मेरे बड़े साढ़ू अमर सिंह साहू की तबीयत खराब होने पर उसे देखने के लिए पत्नी चमेली बाई (40) और बेटा कमलेश साहू 15 मई को घर से टिकरापारा गए थे। वहां से दोपहर दो बजे पाहंदा के लिए निकले थे।

पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक महिला का शव वाटर वर्ल्ड रोड भाठागांव में पड़ा मिला था। महिला के दाहिने कंधा, दाहिने कान,सीने और दोनो पैर के घुटने में घसीटने के निशान व चोट पाया गया था। पुलिस ने भाठागांव वाटर वर्ल्ड रोड, रायल ट्रेवल्स, गणेश टेडर्स और विनायक पान पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो फुटेज में आटो रिक्शा क्रमांक सीजी 07 टी 3383 का चालक वाहन को तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक चलाकर अनिल दलतानी के कैरम फैक्टरी के गेट के पास वाटर वर्ल्ड रोड भाठागांव में एक्सीडेंट करता दिखा।

आटो रिक्शा पलटने से चमेली बाई की मौके पर मौत हो गई थी। फंसने के डर से चालक शव को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकला। पुरानी बस्ती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक घनाराम बघमार ने बताया कि वाटर वर्ल्ड रोड भाठागांव में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो वहां पर एक दिव्यांग लड़का बैठा मिला। पूछने पर अपना नाम कमलेश बताया। वह मंदबुद्धी का लग रहा था।

साक्ष्य छिपाने और गैर इरातन हत्या का केस दर्ज : पाहंदा के कोटवार सचिन मानिकपुरी से मोबाइल पर बातचीत कर मृतिका की फोटो वाट्सएप भेजकर जानकारी ली तो पता चला कि वह पन्ना साहू की पत्नी है। पन्ना को इसकी जानकारी देने पर वह भी स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद आटो चालक के खिलाफ धारा 304-ए, 201 का अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!