December 27, 2024

नशीला टैबलेट-सिरप बरामद : पुलिस ने किया रुकने का इशारा तो भागते हुए दिखाई गन, पीछा कर पुलिस ने दबोचा

mahasamund_16

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दर्ज तस्करों के पास से पुलिस ने 2000 से ज्यादा नशे के टैबलेट और सिरप बरामद किए हैं। आरोपी इसे ओडिशा से तस्करी कर बेचने के लिए ले जा रहे थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे, लेकिन पीछा कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। यह कार्रवाई साइबर सेल के साथ मिलकर बलौदा चौकी पुलिस ने की है।

बीते कई दिनों से एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिल रही थी कि सरायपाली क्षेत्र में ड्रग्स लाकर बेची जा रही है। इस पर साइबर सेल को एक्टिव किया गया। टीम को सूचना मिली कि गुरुवार रात कुछ लोग बाइक से नशे की तस्करी करने वाले हैं। इस पर टीम ने ओडिशा मार्ग पर चेक प्वाइंट बनाए। उसी दौरान एक बाइक पर दो लोग सवार होकर बलौदा क्षेत्र के ग्राम भुथिया नर्सरी में दाखिल हुए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

इस पर बाइक सवार भागने लगे और पुलिस को एयर पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास किया। टीम ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी बरगड़, ओडिशा निवासी रंजन कारे और बुद्धदेव पांडेय की तलाशी के दौरान प्लास्टिक की बोरी से 221 शीशी सिरप और दो अलग-अलग नशे की टैबलेट के 301 पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाइल, बटन वाला चाकू, बाइक, एयरगन और अग्नि डिफेंस स्प्रे भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से बरामद इनपावर अग्नि डिफेंस स्प्रे को देखने से यह लगता है कि वे आदतन अपराधी हैं। इस स्प्रे का इस्तेमाल सामने वाले पर करते थे। जिसके चलते कुछ समय के लिए उनकी आंखों में अंधापन हो जाता था और जलन होने लगती थी। फिलहाल पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। इस संबंध में अन्य थानों से भी पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!