April 17, 2025

BIG BREAKING : कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर जेल से लेकर आ रही थी पुलिस

aman1111

रांची। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसके उसके मारे जाने की सूचना है. पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. अमन साव को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई है.

जानकारी के मुताबिक़ झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू में हुई है। जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी।

इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तभी अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

खबर अपडेट की जा रही है…

error: Content is protected !!