April 17, 2025

CG : फॉर्च्यूनर वाला अंतरराज्यीय गांजा तस्कर; 25 लाख का गांजा जब्त, कार छोड़कर भाग निकले

for ganza
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोंडागांव । ओडिसा से राजस्थान ले जाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप को केशकाल पुलिस ने जब्त करते हुए अंतरराज्यीय तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने एक लग्जरी फार्च्यूनर कार का पीछा कर उसे रोका। तलाशी में कार से ढ़ाई क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ।

25 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा जब्त
जानकारी के अनुसार, ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा था। सूचना के आधार पर केशकाल पुलिस ने दौड़ा कर कार पकड़ा। पुलिस को देखते ही तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। कार से बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

गांजा बेचने की फिराक में दो साधु वेशधारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के पुसौर पुलिस ने मंगलवार 8 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है।गांजा बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे दो तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा है। साधु वेशधारी में दोनों आरोपियों से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना पुसौर गां के तीन तराई तालाब के पास की है। जहां मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 85 बीडब्ल्यू 6661 खड़ी कर दो व्यक्ति साधु का वेश धर गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर को मुखबीर से सूचना मिली जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुसौर पुलिस की एक टीम सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से थैले में भरा हुआ कुल चार किलो गांजा मिला। जिसे लेकर वे कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए।

गिरफ्तार आरोपियों में पहला – बालाजी थनापति, पिता शंकर थनापति, उम्र 32 वर्ष, निवासी सोनारीबेनी थाना सुबलिया, जिला सोनपुर (ओडिशा) और दूसरा – सुदर्शन दास, पिता भगवान दास, उम्र 32 वर्ष, निवासी बशीवट थाना वृंदावन, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 86/2025 दर्ज करते हुए 4 किलो गांजा ₹40,000 और अपराध में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाइकिल (कीमत ₹1,50,000) कुल संपत्ति ₹1,90,000 की जप्त कर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version