January 9, 2025

सोना तस्करी : करोड़ों की ज्वेलरी और 33 लाख नगद जब्त, तीन गिरफ्तार

msd

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य तस्करी का नया गढ़ बनकर उभर रहा है इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. आए दिन कई जिलों से जुर्म की ऐसी खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला महासमुंद है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब 5 किलो सोने की ज्वेलरी (कीमती 2 करोड़, 22 लाख, 50 हजार) और 32 लाख 84 हजार रुपए नगदी के साथ 3 अतंर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह पूरा ज्वेलरी रायपुर के व्यापारी का है. 


पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मुताबिक सिंघोडा थाना क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई. तलाशी में पुलिस को अलग से बने चेंबर में प्लास्टिक के बाक्स में रखे सोने की ज्वेलरी और नगदी रकम मिला. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि यह ज्लेवरी रायपुर के सदर बाजार स्थित कुशल ज्वेलर्स का है. कुशल ज्वेलर्स के मालिक सौरभ जैन के कहने पर कुल 5 किलो 500 ग्राम ज्वेलरी लेकर बिक्री करने ओडिशा गए थे. वहां कई ज्वेलरी शाॅप में सोने की ज्वेलरी बिक्री कर उसके पैसे और बाकी बचे ज्वेलरी को लेकर वापस रायपुर आ रहे थे.


पुलिस ने वाहन में सवार तीन आरोपी चालक देवेन्द्र कुमार साहू, शरद शर्मा और भरत राजपूत को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने किसी भी प्रकार की कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया है. जबकि ये लोग कुशल ज्वेलर्स में काम करते थे. इनके पास से नगदी 32 लाख 84 हजार 500 रूपए, सोने की ज्वेलरी मंगल सूत्र 124 नग वजनी करीबन 1555.14 ग्राम, कालीपोत मोती 15 नग वजनी करीबन 57.85 ग्राम, सोने की चुडी 54 नग वजनी करीबन 1502.67 ग्राम, सोने की अंगुठी 189 नग वजनी करीबन 772.05 ग्राम, सोने का ब्रेसलेट 17 नग वजनी करीबन 347.830 ग्राम, सोने का लाॅकेट 40 नग वजनी करीबन 116.890 ग्राम, सोने का बिस्कीट (टुकडा) 25 नग छोटा बड़ा वजनी करीबन 510.24 ग्राम कुल सोना वजनी करीबन 4862.67 ग्राम है. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपए है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version