राजधानी में दो कारोबारियों के सेंटर्स पर पड़ा छापा, बड़े ब्रांड का लेबल लगाकर बेच रहे थे नकली ऑटो पार्ट्स
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्रांडेड कंपनियों का नाम लगाकर नकली माल धड़ल्ले से खपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। शहर के दो कारोबारियों के पास से ब्रांडेड कंपनी के नकली ऑटो पार्ट बरामद किए गए हैं।
दरअसल दिल्ली से आई एक इन्वेस्टिगेशन टीम ने इसका खुलासा किया। जांच के दौरान दोनों ही कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में असली की तरह दिखने वाले नकली प्रोडक्ट मिले। जिसके बाद इन्हें टिकरापारा थाना पुलिस को सौंप दिया गया । करीब 90 हजार रुपए का नकली सामान मिला है।
दुकानदार इन्हें ओरिजनल बताकर बेच रहे थे। फिलहाल पुलिस इन कारोबारियों को हिरासत में लेकर नकली माल के बारे में पूछताछ कर रही है । एक ऑटो पार्ट कंपनी के लिए काम करने वाले दिलीप कुमार ने इस मामले में शिकायत की है।
दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से इन्हें शिकायत मिल रही थी कि रायपुर में कुछ बड़ी कंपनियों के नकली ऑटो पार्ट्स बेचे जा रहे हैं। टीम ने मठपारा के एक ऑटो पार्ट्स दुकान की जांच की। दुकान के संचालक शैलेश अग्रवाल के पास से नकली सामान बरामद किया गया ।
इसके अलावा सिद्धार्थ चौक इलाके में स्थित जितेश तलरेजा के सेंटर पर भी जांच के दौरान नकली ऑटो पार्ट्स मिले। इन कारोबारियों के पास से स्टीलबर्ड कंपनी के पार्ट्स मिले हैं। इन्हें असली बताकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था। प्रोडक्ट की पैकेजिंग भी असली की तरह ही थी। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इनसे पूछताछ में कुछ चौकाने वाली जानकारियां निकल कर सामने आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं।