April 17, 2025

श्रीलंका : पूर्व खेल मंत्री ने ICC को दिए 2011 World Cup के फिक्सिंग के सबूत

2011
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोलंबो।  श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने आईसीसी को इस बात के सबूत दे दिए हैं जिनसे साबित हो जाए कि 2011 विश्व कप फिक्स था।  जब पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि 2011 विश्व कप फिक्स था, इसके एक दिन बाद ही पूर्व खेल मंत्री ने बयान जारी किया। 

गौरतलब है कि जब अलुथगामागे ने फिक्सिंग के आरोप लगाए थे तब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. हालांकि उस समय वे किसी सबूत के साथ सामने नहीं आए थे लेकिन उन्होंने कहा था कि अपने बयानों की पूरी जिम्मेदारी वे खुद लेते हैं। अलुथगामागे ने ये भी कहा था कि अपने देश के लिए इन फिक्सिंग की बातों की गहराई में नहीं जाएंगे. अलुथगामागे ने कहा था, “आज मैं कहूंगा कि हमने 2011 विश्व कप बेचा था. 2011 में हम जीतने वाले थे लेकिन हमने मैच बेचा था. मुझे लगता है कि इस बारे में मैं अब बात कर सकता हूं. मैं खिलाड़ियों का नाम नहीं जोड़ रहा लेकिन कुछ सेक्शन इसमें थे.”

आपको बता दें कि उनके इस बयान के बाद खेल मंत्रालय ने बिना देरी किए जांच शुरू कर दी थी लेकिन फिक्सिंग का कोई सबूत नहीं मिला था. पुलिस ने पूर्व मुख्य चयनकर्ता अरविंदा डि सिल्वा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी.अब पूर्व खेल मंत्री ने कहा है कि उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन चीफ एलेक्स मार्शल से कहा था कि वे इस बात सबूत भी देने को तैयार थे कि 2011 विश्व कप फिक्स था।  उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिस इसकी जांच ठीक से नहीं कर पाई. उन्होंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्सा से आग्रह किया है कि इस मामले के बीच आएं और आईसीसी से कहें कि इस जांच को दोबारा किया जाए। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version