April 17, 2025

कांकेर : शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन

ganesh
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कांकेर। चीन से झड़प में शहीद हुए कांकेर के जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आया है।  रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।  शहीद की बहन रात करीब साढ़े 10 बजे पुणे से लौटी थी और इसलिए वो श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देर से शामिल हुई थी।  एसडीएम चारामा सुरेंद्र कुमार वैध ने शहीद जवान की बहन की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। 


शहीद की बहन ने जिस वक्त अपने भाई को श्रद्धांजलि दी, उस समय बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे।  महिला पुलिसकर्मियों ने सहारा देकर उसे शहीद जवान के पार्थिव शरीर तक पहुंचाया, जिसके बाद युवती ने अपने शहीद भाई को कंधा भी दिया था।  इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। 


रैपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शहीद जवान की बहन को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।  शहीद की बहन पुणे में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रही है, जो देर रात गांव पहुंची थी।  इसके पहले वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, श्रद्धांजलि सभा के बाद जनप्रतिनिधि समेत अधिकांश अधिकारी लौट गए थे, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान फिर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमे सेना के लोग, पुलिस के लोग भी शामिल थे।  रैपिड टेस्ट में युवती पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर गांव को सील किया जा रहा है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version