January 6, 2025

भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान गोपाल साहू के घर किया भोजन ग्रहण

cm-gopal1

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा विधानसभा के विकासखंड बेरला के ग्राम ग्राम देवरबीजा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान गोपाल साहू के घर भोजन ग्रहण करने पहुंचे। किसान साहू के परिवार ने उनका तिलक और आरती कर पारंपरिक स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भोजन में  छत्तीसगढ़ी व्यंजन, रोटी ,सलाद, पापड़, अचार, कोदो व कुटकी से बनी खीर, सलगा बड़ा, चना भाजी, अमारी भाजी,  जिमी कांदा, अमारी फूल की चटनी परोसा गया। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान श्री साहू के परिवार के सभी सदस्यों से भेंट कर भोजन के लिए धन्यवाद दिया और उपहार भी भेंट किया।

error: Content is protected !!