संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद घायल, उधर कांग्रेस बोली- खरगे और प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की
नईदिल्ली। संविधान निर्माता डॉ आंबडेकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद संसद में संग्राम मचा है. गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी सांसदों में धक्क मुक्की हो गई, जिसमें सत्तापक्ष के सांसद प्रताप सांरगी घायल हो गए. प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया. उनके आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जा रहा था, बीजेपी सांसद मुझे धमका रहे थे. उन्होंने मुझे धक्का दिया, लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का मुक्की की है.
संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन
राज्यसभा में डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस समेत कई दल गृह मंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. राहुल जहां नीली टी शर्ट में पहुंचे तो प्रियंका नीली साड़ी में संसद पहुंचीं. दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस पर आंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाती रही है. इसे लेकर संसद परिसर में गुरुवार को पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया.
हंगामा संसद के अंदर भी जारी रहा. लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद किया.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा विषय पर राज्यसभा में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान आंबेडकर का अपमान किया. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया और उन्हें चुनाव तक हरवाया.