छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी… सीएम भूपेश बघेल ने किया दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जुटी है। साथ ही दोनों दल दावा भी कर रहे हैं कि हमारी वापसी हो रही है। कुछ दिनों पहले कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने कहा था कि एमपी-छत्तीसगढ़ में हम आ रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आएगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुत मजबूत है और बीजेपी बहुत कमजोर है। भूपेश बघेल ने कहा कि हम ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं है। यह छत्तीसगढ़ के लोगों का आत्मविश्वास है और फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बूते कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी का दावा कर रही है।
वहीं, कुछ दिन पहले बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभा की थी। उन्होंने जमकर बीजेपी पर प्रहार किया था। साथ ही अपनी सरकार की योजनाओं का खूब बखान किया था। इसके साथ ही सियासी समीकरणों को साधने के लिए कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डेप्युटी सीएम बनाया था।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने साफ कर दिया है, उसका चेहरा कौन होगा। वहीं, बीजेपी छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व के सहारे चुनाव लड़ रही है। यहां भी पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे को आगे किया है। स्थानीय नेतृत्व में से किसी चेहरे को आगे नहीं किया गया है। कांग्रेस के लिए प्रदेश में यह एक बड़ा मुद्दा है।