April 17, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर बन रहे हैं कई दुर्लभ शुभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा करने से बजरंगबली की बरसेगी कृपा

HANUMAN JAYANTI

रायपुर। Hanuman Jayanti 2025 Shubh Yog: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन मारुति नंदन की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां की जाती हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन रामचरितमानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इस दिन जो भी व्यक्ति ऐसा करता है उसके घर-परिवार पर बजरंगबली की खास कृपा बरसती है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बहुत ही शुभ योग में बनाया जाएगा। तो चलिए जानते हैं योग और पूजा शुभ मुहूर्त के बारे में।

हनुमान जन्मोत्सव 2025 शुभ योग
इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन हस्त नक्षत्र, व्याघात योग और शनिवार का शुभ संयोग बन रहा है। हस्त नक्षत्र शाम 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस दौरान व्याघात योग भी बनेगा, जो रात 8 बजकर 39 मिनट तक है। वहीं इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार के दिन है। बता दें कि शनिवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए समर्पित होता है। ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पड़ना बहुत ही शुभ संयोग है।

हनुमान जन्मोत्सव 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 12 अप्रैल को भोर 23 बजकर 21 मिनट पर होगा। पूर्णिमा तिथि समाप्त 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। हनुमान जन्मोत्सव की पूजा के लिए पहला मुहूर्त 12 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 34 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक है। इसके बाद दूसरा मुहूर्त शाम को 6 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 8 मिनट तक रहेगा।

हनुमान जन्मोत्सव महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन ही माता अंजनी और वानरराज राजा केसरी के घर हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल इसी दिन धूमधाम के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन केसरी नंदन के साथ ही भगवान राम और माता सीता की पूजा भी अवश्य करें। सिया राम की पूजा के बिना बजरंगबली की आराधना अधूरी मानी जाती है।

error: Content is protected !!