बीरगांव निगम में हंगामा : बजट के दौरान विपक्ष के पार्षदों ने महापौर पर उड़ेला पानी, जलकार्य विभाग का दावा – अधिकांश वार्डों में पहुँच रहा भरपूर पानी

रायपुर। बीरगांव नगर निगम में बजट भाषण के दौरान हंगामा हो गया। बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने महापौर नंदलाल देवांगन के ऊपर पानी उढ़ेल दिया. जिसके बाद सामान्य सभा में महौल गरमा गया। महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर ले विरोध में नारे लगाए. वही जलकार्य विभाग के अध्यक्ष इकराम अहमद ने कहा कि निगम क्षेत्र में अधिकांश वार्डों में भरपूर साफ व पर्याप्त पानी पहुंचाया जा रहा हैं।

बता दें, गुरुवार को बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपयों का बजट पेश किया. इस बीच विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए सामान्य सभा में बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
बीरगांव नगर निगम जलकार्य विभाग के अध्यक्ष इकराम अहमद ने कहा की सामान्य सभा मे भाजपा के पार्षदों ने अपना असली चेहरा दिखाया हैं, सदन के अंदर बैठे महापौर जब बजट भाषण पढ़ रहे थे उसी समय भाजपा के पार्षद आकर महापौर के ऊपर केन से पानी डालने लगे। विडंबना है कि विपक्षी पार्षद सभा हाल मे पानी की बर्बादी करते हुए पानी की मांग कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुर्व मे भाजपा की 15 वर्ष सरकार के साथ साथ बीरगांव निगम मे भाजपा की ही महापौर थी। उसके बाद भी बीरगांव निगम क्षेत्र के लोगों को पानी के लिये तरसाया गया। वार्ड 30 मे भाजपा के पार्षद है जहां 65 टैंकर पानी जाता था। वर्तमान मे एक भी टैंकर पानी की जरूरत नही पड़ रही है। सभी घरो मे भरपूर पानी पहुंच रहा है। उसके बाद भी भाजपा के पार्षद पानी के लिए है;की हलकी राजनीति कर रहे हैं।

इससे पहले भाजपाई महापौर के कार्यकाल में लोग पानी के लियें तरसते रहें, रात रात भर अपने दरवाजे मे बैठकर पानी के टैंकरों का इंतेज़ार करते थे। निगम प्रतिदिन 750 टैंकर पानी देता था, निगम को प्रतिवर्ष 2 करोड़ से अधिक पानी टैंकर और ठेकेदार का भुगतान करना पड़ता था।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पुर्व विधायक सत्यनाराण शर्मा के सहयोग व महापौर नंदलाल देवांगन व हमारे अधिकारी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है की आज निगम के कुछ वार्डो को छोड़कर सभी जगह भरपूर साफ व पर्याप्त पानी पहुंचाने में हम कामयाब हुये है। उन्होंने कहाँ की हमारी पुरी कोशिश है की इस वर्ष गर्मी के पहले सभी वार्डो तक पर्याप्त साफ़ पानी पहुंचाया जाय।