January 1, 2025

छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित 7 जिलों के एसपी बदले गए, अजय यादव को राजधानी का जिम्मा

PHQ

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में एसपी बदल दिए गए हैं। राज्य शासन ने रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, सरगुजा, बलरामपुर, सुकमा, जशपुर और कोंडागाव के एसपी बदल दिए हैं।  दुर्ग एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अजय यादव को राजधानी लाया गया है।  वहीं बलौदाबाजार जिले की कमान संभाल रहे प्रशांत ठाकुर को मुख्यमंत्री के गृह जिले यानी दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है।  ईओडब्ल्यू में पदस्थ इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार भेजा गया है।  सत्ता बदलने के बाद से एलेसेला ईओडब्ल्यू (एसपी) के रूप में तैनात थे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई। 

error: Content is protected !!