कानपुर : मुठभेड़ में DSP समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दो अपराधी मारे गए
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जबकि एसओ बिठूर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। दो अपराधी भी इस दौरान मारे गए। शहीद पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 सिपाही भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
पुलिस की एक टीम अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार देर रात चौबेपुर थाने के दिकरू गांव गई. दुबे के खिलाफ 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस का एक दल जैसे ही अपराधी के ठिकाने पर पहुंचा, तभी एक इमारत की छत से पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन उप निरीक्षकों और चार कांस्टेबलों की मौत हो गई.
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘पुलिस और अपराधियों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गये हैं। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है। अपराधी मारे गए पुलिस कर्मियों के चार हथियार भी छीन ले गये थे, जिसमें से एक पिस्तौल मुठभेड़ में मारे गये एक अपराधी के पास से शुक्रवार सुबह बरामद हुई.’
घायल एसओ और सभी पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया. पुलिस टीम चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने गई थी. बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. छतों से हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं, जिससे पुलिसकर्मी सीधे निशाने पर आ गए. मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को गोली लगी. बदमाश पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए.
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि हमलावर विकास दुबे के खिलाफ 60 केस दर्ज है. यह एक शातिर अपराधी है. पुलिस रेड करके उसे पकड़ने गई थी. फोर्स पर फायरिंग की गई. इस दौरान हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
बता दें, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिसकर्मी सहित कई लोगों की हत्या कर चुका है. एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद है. कॉम्बिंग जारी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में अपराधियों की गोलीबारी में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों के इलाज की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम योगी ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एक हिस्ट्री शीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के होने पर संवेदना व्यक्त की है.