April 17, 2025

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन भी हुए कोरोना संक्रमित

pm-aarmenia

नई दिल्ली।  आर्मेनिया के पीएम निकोल पाशिनियन कोरोना संक्रमित हो गए हैं।  उनके परिवार के सभी लोग भी कोरोना संक्रमित बताए गए हैं।  पाशिनियन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उन्होंने सैन्य इकाइयों का दौरा करने से पहले अपनी जांच कराने का फैसला किया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  इसके बाद उन्‍होंने घर से काम करने की बात कही है।  आशंका जताई जा रही है कि उन्हें संक्रमण संभवत: एक वेटर से हुआ, जो एक बैठक के दौरान बिना दस्ताने पहने उनके लिए एक गिलास पानी लेकर आया था और बाद में उसे उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!