December 23, 2024

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा आरोप, कहा – किसान आंदोलन में हुई हिंसा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित…

ravindra-123

FILE PHOTO

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किला पर किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस पूरी घटना को केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बताया। 

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दिल्ली की घटना में साफ तौर पर केंद्र सरकार का हाथ है. उन्होंने कहा कि लाल किले में सामान्य दिनों में भी कोई व्यक्ति नहीं घुस सकता है. मंत्री ने कहा कि लाल किला काफी सुरक्षित एरिया माना जाता है. वहां सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था होती है. ऐसे में बीजेपी सांसद का PA झंडा लेकर लाल किला की प्राचीर पर चढ़ना इस ओर इशारा करता है कि इस पूरी घटना में केंद्र सरकार का हाथ है.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिसवालों के बीच झड़प होती देखी गई. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पहुंच गए और उन्होंने वहां किसान संगठनों का झंडा फहराया. किसान लाल किले की प्राचीर पर पहुंच गए, जहां पर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ध्वज फहराकर देश को संबोधित करते हैं. किसानों ने यहां किसान यूनियनों का झंडा फहराया. इस दौरान पुलिस की ओर से इन्हें रोकने और समझाने की कोशिश भी हुई, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version