December 21, 2024

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल, शेयर 30 फीसदी उछला

googal

लंदन: वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में वोडाफोन आइडिया के कारोबार अल्पांश हिस्सेदारी खरीद सकती है.


हाल ही में गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. जियो प्लेटफॉर्म्स देश की सबसे नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का परिचालन करती है. 

फाइनेंशियल टाइम्स की बृहस्पतिवार को छपी रपट के मुताबिक गूगल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है.

हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.इस खबर के आने के बाद बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. दोपहर साढ़ें दस बजे तक इसका शेयर 7.50 पर कारोबार कर रहा था. 

error: Content is protected !!